सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने व शिकायतों के चलते किराना दुकान सील
हरमुद्दा
खारुआकला, 4 अप्रैल। जिला प्रशासन शहर ही गांवों में भी सक्रिय है। महिदपुर रोड पर शनिवार को तहसीलदार आर के गुहा तथा उनकी टीम ने बस स्टैंड पर राम मंदिर के सामने एक किराना दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने तथा अन्य शिकायतों के चलते सील करने की कार्रवाई की। किराना दुकान प्रकाश चंद खारुआंवाले की बताई जाती है।
इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी (थाना प्रभारी) संजय कोच्छा व अधिकारी उपस्थित रहे। तहसीलदार गुहा ने बताया कार्रवाई की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है।
20 क्विंटल गेहूं किया दान
लूनी, 4 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम पिपलिया पीथा के दानदाताओं द्वारा कोराना पीड़ितो की मदद के लिए लगभग 18 से 20 क्विंटल गेहूं का दान तहसील कार्यालय में डलवाया गया।
1000 मास्क का किया वितरण
लूनी, 4 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम खारुआकला में ग्राम पंचायत द्वारा पूरे गांव में 1000 मास्क का वितरण किया गया। रोड पर जाते राहगीरों को भी मास्क दिए गए।