काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की पहल रंग लाई, विश्व स्तरीय सुरक्षा संसाधन मिलने से डॉक्टरों में खुशी छाई
🔲 सेवा देने वाले की सेहत को ठीक रखना जरूरी : गोविंद काकानी
🔲 काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास
🔲 सेवा देने को वालों को दिए उच्च स्तरीय संसाधन
हरमुद्दा
रतलाम 5 अप्रैल। कोरोना से जहां पूरा देश परेशान हैं। लोग अपने खाने पीने के सामान में व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों का इलाज करने वाले डॉक्टर, सिस्टर, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें संक्रमित होने से बचाना बहुत जरूरी है। अभी तक पूरे देश में अनेक डॉक्टर, सिस्टर एवं स्टाफ कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ रही है। हमारे प्रदेश में भी इंदौर में घटना घट चुकी है, ऐसे में रतलाम के आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सक एवं सेवा करने वाले सभी के पास अच्छे सुरक्षा संसाधनों का होना बहुत जरूरी है।काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया है। फाउंडेशन की पहल रंग लाई और चिंतित चेहरों पर खुशी छाई।
इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी संसाधन काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर एवं जितेंद्र माझी को एडीएम शिराली जैन की उपस्थिति में उपलब्ध कराए। इन उपकरणों में उच्च सुरक्षा क्षमता के रेस्पिरेटर फुल सेट, सेफ्टी ओवरआल, 3m आईवियर, हैंड ग्लव्स, हेडवेयर, स्पेशल मास्क, मास्क n95, आदि सामग्री शामिल है।
सामग्री की विशेषता
सभी सामग्री उच्च मापदंड की है। मास्क का उपयोग वर्षों तक हो सकता है। यह मास्क आइसोलेशन में भी सौ प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है। मास्क अधिक समय तक पहनने में भी तकलीफ नहीं होती है। मास्क के साइड के फिल्टर अलग से भी मिल जाते हैं। इसी प्रकार आईवियर यानी स्पेशल चश्मा बहुत ही आरामदायक एवं सांसों से निकलने वाली गर्मी व पसीने से प्रभावित नहीं होता है। इस तरह सभी सामग्री विश्व स्तरीय होने से डॉक्टरों में भी सुकून एवं प्रसन्नता देखी गई।
इनका मिला सराहनीय सहयोग
इस सामग्री को दिलवाने में प्रवीण सत्वासकर, डॉ. स्वाति सेठी एवं चिराग शाह का सराहनीय सहयोग मिला क्योंकि यह सामग्री पूरे मध्यप्रदेश में नहीं मिल रही थी।
इन्होंने व्यवस्था कर सूचना दी
वाहन से रतलाम चिकित्सालय तक लाने में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. प्रमोद प्रजापति ड्राइवर विष्णु दास का सहयोग मिला।
सामग्री मिलने पर मेडिकल कॉलेज ने माना आभार
रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित, एनाटॉमी प्रभारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता को भी उपरोक्त सभी सुरक्षा सामग्री काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गोविंद काकानी द्वारा दी गई। मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड को उपरोक्त सामग्री मिलने से डॉ. संजय दीक्षित जी ने पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरी एवं स्वामी अवधेशानंद जी के आशीर्वाद से सेवा कार्य कर रही काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का आभार माना। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी ने इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार माना।