श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा 125 लोगों को भोजन व पैकेट वितरित
हरमुद्दा
रतलाम 05 अप्रैल। त्रिवेणी तट स्थित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ चल रही देशव्यापी जंग में जरूरतमंद गरीबों असहाय परिवारों को भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। त्रिवेणी तट पर ट्रस्ट द्वारा अभ्यागत भोजन का क्रम भी चल रहा है।
श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, नवनीत सोनी, हरीश सिरोलिया, पं. रामचंद्र शर्मा, नारायण पटेल, किशोर मित्तल एवं अशोक राठी ने बताया कि ट्रस्ट मोती नगर, राम नगर एवं बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में सुबह-शाम अभ्यागत भोजन पश्चात प्रतिदिन भोजन पैकेट का वितरण कर रहा है। इससे 125 लोग लाभान्वित हो रहे है। ट्रस्ट द्वारा ब्रह्मलीन संत स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी डोंगरे महाराज की प्रेरणा एवं धर्मालुजनो के सहयोग से त्रिवेणी तट पर निराश्रित जनों हेतु पिछले 30 सालों से अन्न क्षेत्र संचालित हो रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इसीलिए कोरोनावायरस के खिलाफ देशव्यापी लॉक डाउन में जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों को ट्रस्ट द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।