वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे छोटे, बड़े, युवा, बुजुर्ग सभी ने जलाए दीए और जताई सकारात्मकता की सोच -

छोटे, बड़े, युवा, बुजुर्ग सभी ने जलाए दीए और जताई सकारात्मकता की सोच

हरमुद्दा

रविवार, 5 अप्रैल। रविवार की रात को देश प्रदेश शहरों में हर उम्र के लोगों ने दिए जलाए बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, नेता, अभिनेता, कार्यकर्ता आदि सभी ने दीए जलाकर सकारात्मकता की सोच का संदेश दिया।

युवा वर्ग ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। प्रफुल्लित मन को खुले आकाश में गुंजायमान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। लूंगी और नीला कुर्ता पहने पिलसोद पर दीप ज्योति जलाई और लगातार दर्शन करते रहे।

IMG_20200405_221948
हरमुद्दा के हजारों पाठकों ने दीयों के साथ अपने उत्साहित मन की तरंग को भेजा है।

IMG-20200405-WA0431

केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत दीप प्रज्वलन के साथ।

IMG-20200405-WA0434

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी सपत्नीक प्रज्वलित दीए के साथ।

IMG_20200405_224006

कोरोना वायरस से लड़ने वालों के लिए 500 करोड़ देने वाले देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा दीपक की थाल के साथ।

IMG_20200405_221301

 

नाथद्वारा में दीपावली सा माहौल । जय हो

IMG_20200405_222824

मोदी जी ने जो लॉक डाउन में दीवाली बनवाई है उसके लिए बहुत बहुत आभारी है लुनिया परिवार 🙏🏻

IMG_20200405_223100

कह दो अंधेरों से कि.. कहीं और घर बना लें; मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। दीनदयाल नगर में अनंत शुक्ला दीप प्रज्वलित करते हुए।

IMG_20200405_223214

संभाग अध्यक्ष मध्य प्रदेश कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अनिल गादिया परिवार कर साथ गीता मंदिर रोड पर दीप प्रज्वलित करते हुए।

IMG_20200405_221200

इतिहास याद रखेगा इस दिन को जब पूरा संसार
डगमगा रहा था तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था

IMG_20200405_230646

रतलाम में कांग्रेस नेता शेरू पठान दीप प्रज्वलन के साथ।

IMG_20200405_231542

 

 

 

 

 

 

 

महिलों से लेकर झोपड़ी तक दीए की जगमगाहट। सबसे बेहतरीन चित्रण भावना के द्वारा।

 

 

वो कहता है कि थाली बजाओ
भाई लोग परातें फोड़ देते हैं

वो कहता है दिए जलाओ
भाई लोग बम पटाखे फोड़ देते हैं

ये परम्परा अनादि काल से चली आ रही है
प्रभु ने कहा था ,
हनुमान, मैया का पता लगाकर लाओ
और हनुमान जी लंका फूंक आये थे
प्रभु ने कहा कि संजीवनी बूटी लाओ
हनुमानजी पूरा पहाड़ उठा लाये

आज हमरा कोनो गलती नाही है
हम तो हनुमानजी के भक्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed