छोटे, बड़े, युवा, बुजुर्ग सभी ने जलाए दीए और जताई सकारात्मकता की सोच
हरमुद्दा
रविवार, 5 अप्रैल। रविवार की रात को देश प्रदेश शहरों में हर उम्र के लोगों ने दिए जलाए बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, नेता, अभिनेता, कार्यकर्ता आदि सभी ने दीए जलाकर सकारात्मकता की सोच का संदेश दिया।
युवा वर्ग ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। प्रफुल्लित मन को खुले आकाश में गुंजायमान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। लूंगी और नीला कुर्ता पहने पिलसोद पर दीप ज्योति जलाई और लगातार दर्शन करते रहे।
हरमुद्दा के हजारों पाठकों ने दीयों के साथ अपने उत्साहित मन की तरंग को भेजा है।
केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत दीप प्रज्वलन के साथ।
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी सपत्नीक प्रज्वलित दीए के साथ।
कोरोना वायरस से लड़ने वालों के लिए 500 करोड़ देने वाले देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा दीपक की थाल के साथ।
नाथद्वारा में दीपावली सा माहौल । जय हो
मोदी जी ने जो लॉक डाउन में दीवाली बनवाई है उसके लिए बहुत बहुत आभारी है लुनिया परिवार 🙏🏻
कह दो अंधेरों से कि.. कहीं और घर बना लें; मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। दीनदयाल नगर में अनंत शुक्ला दीप प्रज्वलित करते हुए।
संभाग अध्यक्ष मध्य प्रदेश कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अनिल गादिया परिवार कर साथ गीता मंदिर रोड पर दीप प्रज्वलित करते हुए।
इतिहास याद रखेगा इस दिन को जब पूरा संसार
डगमगा रहा था तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था
रतलाम में कांग्रेस नेता शेरू पठान दीप प्रज्वलन के साथ।
महिलों से लेकर झोपड़ी तक दीए की जगमगाहट। सबसे बेहतरीन चित्रण भावना के द्वारा।
वो कहता है कि थाली बजाओ
भाई लोग परातें फोड़ देते हैं
वो कहता है दिए जलाओ
भाई लोग बम पटाखे फोड़ देते हैं
ये परम्परा अनादि काल से चली आ रही है
प्रभु ने कहा था ,
हनुमान, मैया का पता लगाकर लाओ
और हनुमान जी लंका फूंक आये थे
प्रभु ने कहा कि संजीवनी बूटी लाओ
हनुमानजी पूरा पहाड़ उठा लाये
आज हमरा कोनो गलती नाही है
हम तो हनुमानजी के भक्त है