करोड़ों देशवासियों ने याद रखी मोदी जी की पाती, दीए में रख जलाई बाती, आतिशबाजी कर दिखाई जागृति

🔲 ताली बजाने से ज्यादा जोश नजर आया दीया जलाने में

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अप्रैल। शहर, प्रदेश और देशवासियों का संकल्प, समर्पण, आस्था, विश्वास, नजर आया। शहर वासियों ने दीपक के साथ जमकर आतिशबाजी कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यह इस बात का सूचक था कि देशवासी कोरोनावायरस से डरने वाले नहीं हैं। उससे डटकर मुकाबला करेंगे। हर दौर में खुश रहने का प्रयास करेंगे। लगातार 9 मिनट तक शहर के आकाश में दीयों की जगमगाहट और आतिशबाजी ने अद्भुत छटा बिखेरते हुए मन को प्रफुल्लित कर दिया।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता के नाम की पाती को करोड़ों देशवासियों ने रविवार सुबह से याद रखा। घर की सभी लाइटें बंद कर दी गई। रविवार की रात 9 बजते ही घरों की छतों पर रोशनी और मंत्रोच्चार ने वातावरण को पवित्र कर दिया।

IMG-20200405-WA0407

IMG-20200405-WA0406

मोदी जी ने तो दीया जलाने की बात कही कि मगर शहरवासियों ने आकाश को रंग-बिरंगी रोशनी से गुंजायमान कर दिया। जमकर आतिशबाजी की और खुशी का इजहार किया।

IMG_20200405_214214
कोरोना वायरस के प्रकोप और नकारात्मकता के दौर में सकारात्मकता के दीए जलाते हुए ऊर्जा का संचार किया।

 

IMG_20200405_214855

 

प्रधानमंत्री के आह्वान पर मुस्लिम बस्ती शेरानीपुरा में दीप प्रज्वलित करते हुए रहवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *