रोजगार मेला आज से, होगी नियुक्तियां
रतलाम। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोडने के लिये शासकीय कला एवं विज्ञान महावि़ालय रतलाम में दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला 8 फरवरी से आयोजित होगा। इस मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं,उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ विद्यार्थी सीधे सम्पर्क कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार की सम्भावनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों से स्वरोजगार योजनाओं तथा कौशल अभिवर्द्धन के पाठ्यक्रमों के बारे में सीधे रोजगार प्रदाताओं से जानकारियॉ प्राप्त कर सकेंगे। मेले में 10वीं, 12वीं, आई. टी.आई., पोलिटेक्नीक, स्नातक,स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, मेनेजमेंट इत्यादिसभी विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारियॉ मिलेंगी। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बौरासी ने बताया कि मेले में आने के लिए लगभग 25कंपनियों ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
मेले में स्थानीय एवं बाहर की कंपनियों द्वारा मौके पर तत्काल चयन एवं भर्ती की जाएगी। रोजगार विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। नौकरी के नवीन अवसरों की जानकारिया दी जाएगी। स्वरोजगार के अवसर,ऋण अनुमोदन एवं शासकीय सहायता की जानकारी भी मिलेगी। मेले में प्रमुख रूप से नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर, कॉसमॉस मेन पावर, गांधी नगर, जे.वी. ह्यूमन रिसोर्सेस,अहमदाबाद, शिवशक्ति बायोटेक, इंदौर, संगम स्पिनर्स, भीलवाडा, इप्का लेबोरेटरीज, रतलाम,रिलायंस जियो इन्फो, एक्शन रिटेल, यूरेका फोर्ब्स, पटेल मोटर्स आदि कंपनियां सम्मिलित होगी।
कॅरियर अवसर मेला संयोजक डॉ. स्वाति पाठक ने बताया कि कलेकटर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर मेले में शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे। इनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, लीड बैंक, कृषि एवं उद्यानिकी तथा कौशल विकास केन्द्र आदि के द्वारा वित्तीय सहायता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट/डीपीआर की प्रक्रिया, मार्केट उपलब्धता, रॉ मटेरियल मार्केट के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने हेतु उद्यमियों से मुलाकात भी करवाई जाएगी। मेले में काउंसलर्स द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। मेले का शुभारंभ महापौर डॉ. सुनीता यार्दे के मुख्य आतिथ्य में 8 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों से अधिकाधिक संख्या में इस अवसर का लाभ लेने की अपील की है।