श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय अधिवेशन बांधवगढ़ में

सदस्यता कार्ड वितरण समारोह में श्री जोशी ने बताया

हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने कहा कि संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन 31 मार्च और 1 अप्रैल को उमरिया जिले के बांधवगढ़ में आयोजित किया गया है,जिसमें करीब एक हजार सदस्यगण भाग लेंगे। सम्मेलन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
श्री जोशी ने यह बात संस्था के कार्ड वितरण समारोह के दौरान कही। श्री जोशी ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष अभी अनेक चुनौतियां है,प्रताडऩा के बड़ रहे प्रकरण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गई है। साथ ही श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग तथा जिलास्तर पर प्रकोष्ठ बनाने जैसी मांगें सरकार के समक्ष विचाराधीन है।
कार्यक्रम में सदस्यों ने बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण में पत्रकारों को परेशान किए जाने की आलोचना की गई। सदस्यों ने बताया कि कतिपय बैंकें पत्रकारों को नियमानुसार ऋण देने में भी आनाकानी करती है। सरकार को चाहिए कि वह बैंकों को स्पष्ट निर्देश दे कि वह अन्य लोगों के समान पत्रकारों को भी आसानी से ऋण मुहैया करवाएं।
सदस्यों ने कहा कि रतलाम में प्रतिवर्ष बसंती पंचमी पर स्थापना दिवस मनाया जाता है। कई बार राजमहल के अधिग्रहण की चर्चा होती है, लेकिन अधिग्रहण की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी रूचि नहीं लेता, जबकि पत्रकारों ने धरना आंदोलन चलाकर राजमहल के अधिग्रहण की मांग सरकार से की थी।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष विमल मांडोत, महामंत्री दिनेश दवे, इंगित गुप्ता, आरिफ कुरैशी, हेमन्त भट्ट, मुकेश जोशी, ललित कोठारी, प्रियेश कोठारी, किशोर जोशी, असीमराज पाण्डेय, सुनील गुप्ता, गुरजीत चावला, करणधीर बडग़ोतिया,डी.पी.सिंह, जोहरहुसैन सैफी,जुगल पंड्या, शाहिद मीर,दीपक ललवानी, निलेश बाफना, सैलाना इकाई अध्यक्ष संजय शर्मा,श्रीराम शर्मा, मणीकुमार जैन सहित सदस्यगण उपस्थित थे। प्रारंभ में रतलाम शहर के सदस्यों को कार्ड वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *