5 साल में देश का तेजी से विकास हुआ : काश्यप

प्रधानमंत्री की आम सभा के प्रभारी
विधायक काश्यप ने झाबुआ में ली बैठक
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम 9 फरवरी। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालवा-निमाड़ में धार से चुनावी शंखनाद करेंगे। पिछले 5 सालों में देश में तेज गति से विकास के साथ ही सरकार के कल्याणकारी कार्यों से विश्व में देश का नाम ऊंचा हुआ है। धार में चुनावी शंखनाद के साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को दोहराना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धार आम सभा के प्रभारी रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने झाबुआ में आयोजित झाबुआ-अलीराजपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही है। श्री काश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमसे थोड़ी चूक हुई। प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने से प्रदेश को नुकसान हुआ है। जनता व कार्यकर्ता दु:खी है। सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को याद करते हुए श्री काश्यप ने कहा कि स्व. भूरिया आदिवासी नेतृत्व की पहचान थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धार आमसभा की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद मनोहर ऊंटवाल सहित संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक रंजना बघेल, नागरसिंह चौहान, माधौसिंह डाबर, शान्तिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, किशोर शाह, ओमप्रकाश शर्मा, दिलीप पटोंदिया, डॉ. राज बर्फा, ओ.पी. राय, प्रवीण सुराणा, अजय पोरवाल, सुनिता अजनार, अनिता नागरसिंह चौहान, आरती भानपुरिया, माया सोलंकी, सुशीला भाभर, शैलेष दुबे, प्रफुल्ल गादिया, फकीरचन्द राठौड़, हीरालाल शर्मा, विश्वास सोनी, लक्ष्मणसिंह नायक, श्याम ताहेड़, गेंदालाल बामनका सहित भाजपा व आलीराजपुर जिले के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वागत भाषण ओमप्रकाश शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्याम ताहेड़ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *