तो उन्हें मिल सकती है मंत्रालयों में नौकरी
हरमुद्दा डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर साक्षात्कार तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के लिए के अच्छी खबर है। जो उम्मीदवार साक्षात्कार में फेल हो गए हैं उन्हें केंद्र सरकार के मंत्रालयों नोकरी देने का प्रस्ताव बनाया है।हर साल लगभग 11 लाख युवा प्रशासनिक सेवाओं के लिए आवेदन करते हैं. जिसमें से केवल 600 उम्मीदवारों को चुना जाता है। सिफारिशें, यदि लागू की जाती हैं, तो बड़ी संख्या में उन उम्मीदवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो हर साल परीक्षा देते हैं और उनके लिए नौकरी की बेहतर संभावनाएं भी होंगी।
यूपीएससी के चेयरमैनअरविंद सक्सेना ने बीते दिनों भारत सरकार को यह प्रस्ताव दिया है कि वह अभ्यर्थी जो प्रशासनिक सेवा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के बाद साक्षात्कार तक पहुंच जाते हैं उन्हें सरकार के मंत्रालयों में आवश्यकतानुसार नियुक्त किया जा सकता है। सरकार यूपीएससी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेती है तो उन लोगों को नौकरी मिल सकती है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार के दौरान छंट जाते हैं। उनकी सिफारिश है कि जैसा कि ये उम्मीदवार पहले से ही सख्त स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरते हैं, सरकार और अन्य संगठन उन्हें नौकरियों के लिए विचार कर सकते हैं। सक्सेना की ओर से दी गयी रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया को अभ्यर्थियों के अनुकूल बनाने के लिए भी कदम उठा रहा है और उम्मीदवारों को जल्द ही अपने एप्लिकेशन स्वेच्छा से वापस लेने का विकल्प मिलेगा। परीक्षा प्रक्रिया को अधिक उम्मीदवार के अनुकूल बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. आगामी सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही स्वेच्छा से अपने आवेदन पत्र वापस लेने का विकल्प मिलेगा.उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य उम्मीदवारों को जागरूक करना है कि यदि वे अच्छी तरह से तैयार नहीं हैं तो उन्हें सिविल सेवा परीक्षा का प्रयास नहीं करना चाहिए। कंप्यूटर आधारित परीक्षणों की ओर तेजी से बढ़ रहा है और कागज और पेंसिल-आधारित परीक्षाओं से दूरी बना रहा है।