मध्यप्रदेश के तीसरे आईएएस हुए कोरोना संक्रमित, साथ ही बेटा भी पॉजीटिव
🔲 25 मार्च को ही हुए थे अटैच स्वास्थ्य संचालनालय में
हरमुद्दा
शनिवार, 11 अप्रैल। मध्यप्रदेश कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनके बच्चे भी चपेट में आ गए है। राजधानी भोपाल में शनिवार को आईएएस अधिकारी गिरीश शर्मा और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों को चिरायू अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा को 25 मार्च को स्वास्थ्य संचालनालय में अटैच किया गया था। वे राज्य के तीसरे आईएएस हैं, जो संक्रमित हुए हैं। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उनका इलाज चल रहा है। इस तरह शहर में संक्रमितों की संख्या 123 पर पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा 483 है।