मध्यप्रदेश के 20 जिलों में कोरोना संक्रमण
हरमुद्दा
भोपाल, 11 अप्रैल। प्रदेश के 20 जिलों में कोरना संक्रमण है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 453 है, जिनमें से 36 की मृत्यु हुई है। इंदौर जिले में 229, जबलपुर में 9, भोपाल में 124, उज्जैन में 12, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2, खरगोन में 14, मुरैना में 12, छिंदवाड़ा में दो, बड़वानी में 14, विदिशा में 13, बैतूल में 1, होशंगाबाद में 6, श्योपुर में 1, रायसेन में 1, देवास में 3, धार में 1, खंडवा में 4, सागर में 1 तथा शाजापुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज है।
बताया गया कि प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए 28 डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाए गए हैं। इसके अलावा, 87 अस्पताल तथा 540 कोविड केअर सेंटर कोरोना संबंधी जांच और इलाज का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कोरोना संबंधी पर्याप्त चिकित्सा सामग्री उपलब्ध
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संबंधी पर्याप्त चिकित्सा सामग्री उपलब्ध है। प्रदेश में 7 टेस्टिंग लैब कार्य कर रहे हैं, जिनमें 1000 से अधिक प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता है। अगले सप्ताह तक यह 1200 प्रतिदिन पहुंच जाएगी। वितरण उपरांत भोपाल स्टोर में उपलब्ध टेस्टिंग किट्स की संख्या 6000, पीपीई किट्स की संख्या 3280, एन-95 मास्क की संख्या 9500 तथा थ्री-लेयर मास्क की संख्या 97000 है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की संख्या 4 लाख 20 हज़ार 500 है।
टीम थके नहीं, उसे आराम भी दें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना कार्य में लगा हुआ शासकीय अमला थके नहीं, उन्हें आराम देने की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही, दूसरी टीम को कार्य में लगाया जाए। बारी-बारी से काम में शासकीय अमले को लगाया जाए।
प्रभावी रूप से कार्य करें जिला आपदा प्रबंधन समूह
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के लिए प्रत्येक जिले में गठित किए गए आपदा प्रबंधन समूह प्रभावी ढंग से कार्य करें तथा अपने जिलों की स्थिति का आकलन कर वहां सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
अफवाह फैलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि ने बताया कि इसके लिए जनसंपर्क संचालनालय स्तर पर एक फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की गई है, जो इन मामलों में तुरंत स्थिति प्रसारित करती है। कलेक्टर्स को अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सुनिश्चित करें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि टोटल लॉक डाउन वाले शहरों में तथा सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे। जिला प्रशासन स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से यह कार्य सुनिश्चित करे।
किसानों को कटाई आदि में ना आए दिक्कत
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को फसल कटाई कार्य में कोई दिक्कत ना आए। ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के संचालन में कोई रोक-टोक ना हो। कृषि उपकरणों के सुधार कार्य की दुकानें खुली रहें। प्रशासन इस कार्य में सक्रिय रूप से किसानों का सहयोग करे। साथ ही, हार्वेस्टर के ड्राइवर आदि के लिए हर 20 किलोमीटर पर ढाबे की भी व्यवस्था हो। बताया गया कि प्रदेश में अभी तक 70 प्रतिशत गेहूं एवं 96 प्रतिशत चने की कटाई का कार्य पूरा हो गया है।