रतलाम कला मंच की डांस कॉम्पटीशन की 19 अप्रैल को होने वाली प्रतियोगिता स्थगित
हरमुद्दा
रतलाम, 11 अप्रैल। रतलाम कला मंच की डांस कॉम्पटीशन “जलवा” जो 19 अप्रैल (रविवार) 2020 को प्रस्तावित थी वह देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर अस्थाई रूप से स्थगित की जाती है। जिस दिन देश पूर्ण रूप से कोरोना से मुक्त होगा दोगुने उत्साह के साथ आयोजन की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
यह जानकारी रतलाम कला मंच के संयोजक राजेंद्र चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि कड़े मुकाबले के बाद चयनित निम्न लिखित कलाकार आयोजन में कला का प्रदर्शन करेंगे।
जुनियर ग्रुप में
प्रिंस-रामनारायण, कु. कृति-राकेश कुमार, कु. माधुरी-योगेश कोराने, मोहित–सदन बिहारे, कु. दृष्टि-कमलेश जैन, कु. आध्या-अजय कुमार ,रूपेश-मिश्रीलाल, कु.कनक-विक्रमसिंह, कु. आराधित-प्रफुल्ल उपाध्याय एवं कु.अवनी-कमलेश पांडेय विशेष प्रस्तुति देगी।
सीनियर ग्रुप में
वैभव-राजेन्द्र सिंह, कु. पूर्वशी-नितिन, कु. महक-प्रवीण सिंह, कु. हर्षिता-दिनेश, कु. कोकिला-आशीष, कु. मंजू-देवेंद्र कौशिक, करण-राधेश्याम का चयन किया गया है जिनके बीच महा मुकाबला आयोजित किया जाएगा।
दी अभ्यास करने की सीख
संस्था के संयोजक श्री चतुर्वेदी, सीमा अग्निहोत्री, अजय चौहान, किरण उपाध्याय, जनमेजय उपाध्याय, रुपाली तबकडे, मनोज भावसार, छवि नीलिमा सिंह, पल्लव उपाध्याय, विशाल वर्मा, सिमरनजीत कोर, शरद चतुर्वेदी, नीरू भाटिया, मनीषा ठक्कर, सुनील शर्मा, मुकेश नैनानी, पी एन वर्मा, प्रतिभा साह आदि ने चयनित प्रतियोगियों को अभ्यास करने की सीख दी।