वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब की कार्रवाई शुरू -

रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब की कार्रवाई शुरू

🔲 कलेक्टर ने ली मेडिकल कॉलेज में बैठक, दिए निर्देश

🔲 18 अप्रैल से शुरू होगी साइंटिस्ट और लैब टेक्नीशियन की भर्ती

🔲 हाई डिफिशिएंसी यूनिट बनाने के लिए भी कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। रतलाम के 123 सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी के चलते रतलाम मेडिकल कॉलेज में विधायक की पहल पर शीघ्र ही कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब शुरू हो रही है। हाई डिफिशिएंसी यूनिट बनाने के लिए भी कार्रवाई भी शुरू हो गई। सोमवार को कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में हुई बैठक में आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान सोमवार शाम शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची। साथ में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे

IMG_20200413_213946

कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स के साथ बैठक मैं लैब स्थापना के संबंध में समस्त आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा की इस संबंध में कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। 18 अप्रैल को साइंटिस्ट तथा लैब टेक्नीशियन आदि के इंटरव्यू लिए जाएंगे आवश्यक मशीनरी के आर्डर भी कर दिए गए हैं

IMG_20200413_213927

पीसीआर प्राप्त होते ही टेस्टिंग कार्य आरंभ

सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल से प्रमुख मशीन पीसीआर प्राप्त होते ही टेस्टिंग कार्य आरंभ होने की स्थिति में आ जाएगा। इसकी तैयारी कॉलेज में कर ली गई है। मशीनों के साथ अन्य सामग्री के आर्डर भी कर दिए गए हैं।

डिफिशिएंसी यूनिट की कार्रवाई

इसके अलावा 20 बेड आईसीयू एवं 200 बेड हाई डिफिशिएंसी यूनिट बनाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *