कोरोना संक्रमण : भोपाल-इंदौर में नर्सिंग एवं जीएनएन अंतिम वर्ष की 50-50 छात्राएं होगी तैनात, आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
🔲 आदेश मिलने के 3 दिन में करना होगी जॉइनिंग
🔲 30 जून तक तैनात रहेगी छात्राएं
हरमुद्दा
भोपाल, 15 अप्रैल। कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिये भोपाल एवं इंदौर जिले में शासकीय बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएन प्रशिक्षण केन्द्रों की अंतिम वर्ष की 50-50 छात्राएं 30 जून तक के लिए तैनात की गई हैं। ये छात्राएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन कार्य करेंगी। छात्राओं को आदेश दिनांक से तीन दिन के भीतर जॉइनिंग देना होगी।
आयुक्त लोक स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण फैज़ अहमद किदवई ने बताया कि ये सेवाएं एस्मा के तहत ली गई हैं। आदेश का पालन न करने वाली छात्राओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ये सेवा पूर्णरूप से अस्थायी होगी। इस सेवा के लिये चयनित छात्राओं को स्टॉफ नर्स के लिये उल्लेखित मानदेय 20 हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा। सभी छात्राओं के कर्त्तव्य स्थल पर परिवहन, भोजन, रहने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी।
आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा भी मिलेगी
साथ ही नर्सेस को सभी आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा संसाधन (पीपीई) उपलब्ध कराई जायेंगी। यदि आदेशित किसी छात्रा द्वारा किसी अन्य जिले में पूर्व से ही कार्य किया जा रहा हो, तो उसे जॉइनिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा यात्रा की विशेष अनुमति के निर्देश दिए गए हैं।