माहौल को बदलने का काम करें : चेतन्य काश्यप, पीएम की धार सभा को लेकर तीन विधानसभा मुख्यालयों पर हुई बैठक
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कर्मठ, मेहनती एवं अपने दायित्वो को निर्वहन करने वाला होता है । विपरित परिस्थितियों में भी वह विचलित नहों होता है तथा सौपे गये दायित्वों का शिद्दत के साथ पूरा करता है । लोकसभा के निर्वाचन भी आगामी माहों में संपन्न होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुनने का मौका 16फरवरी को धार में आयोजित प्रधानमंत्री जी की विशाल ऐतिहासिक जनसभा में मिल रहा है।
यह विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमसभा प्रभारी रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने पेटलावद, थांदला एवं झाबुआ में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियो, मोर्चो के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों की बैठक में व्यक्त किये।
श्री काश्यप ने कहा प्रधानमंत्री मोदी धार से मालवा, निमाड एवं वनवासी अंचल के लोगों से सीधे रूबरू होकर चुनावी सभा के माध्यम से शंखनाद करेगें । इसलिये प्रत्येक पदाधिकारी, मोर्चो का नैतिक दायित्व है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम, प्रत्येक फलिये, प्रत्येक घर से लोगों को धार मे आयोजित हो रही प्रधानमंत्री की सभा मे अधिक से अधिक लोगों, हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उनसे संवाद स्थापित करके सभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।
श्री काश्यप ने कहा कि जनमानस के मन मस्तिष्क पर भाजपा के कार्यो का प्रभाव बना हुआ है, बदले हुए परिवेश में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा। 2014 की तरह अच्छी मेहनत करके लोकसभा की रतलाम झाबुआ सीट को फिर से फतह करने के लिये हमे पूरे मनोवेग से जुट जाना है। उन्होने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद होना है और प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश के अनुसार हमे कडी मेहनत कर भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनके मन को बदलने का काम करना है । श्री काश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे झाबुआ रतलाम सीट जीतने के साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की विजय पताका लहरायेगी। भाजपा के पास संघर्ष का इतिहास रहा है और प्रधानमंत्री की यह सभा इसकी शुरूआत है।
दायित्व का निर्वहन करे सभी
झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि 16 फरवरी को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रो से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होगें। पार्टी के कार्यकर्ता हर बुथ से 20-20 की टोली ले जाने की व्यवस्था कर चुके है तथा यह काम हम पूरी मुश्तैदी से कर रहे है। झाबुआ नगर से भी बडी संख्या में प्रत्येक वार्ड से लोग सभा मे सहभागी होगें। उन्होने आव्हान किया कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाह करें। महेन्द्रसिंह चाचू बना ने भी मार्गदर्शन दिया।
बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, फकीरचंद राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, प्रवीण सुराणा, श्यामा ताहेड, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, कल्याणसिंह डामोर, ओ.पी. राय, गेंदालालबामनका, रामेश्वर नायक, हरू भूरिया, भूरू चौहान, सूरसिंह, ओमकार डामोर, मदन भूरा, भंवरसिंह बिलवाल, विश्वास सोनी, सायराखान, भूपेश सिंगाडे, नाना राठौर,निर्मला अजनार, मिनु मकवाना, वीरेन्द्र भट्ट, कीर्तिश चानोदिया, शंकर राठौर अनिल भंसाली, लक्ष्मण सिंह नायक, अशोक अरोरा, सुनीता भूरिया, सुनीता पवॉर, प्रशांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने दिया। संचालन प्रवीण सुराणा ने किया। आभार प्रदर्शन ओपी राय ने माना।