माहौल को बदलने का काम करें : चेतन्य काश्यप, पीएम की धार सभा को लेकर तीन विधानसभा मुख्यालयों पर हुई बैठक 

 हरमुद्दा डॉट कॉम

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कर्मठ,  मेहनती एवं अपने दायित्वो को निर्वहन करने वाला होता है । विपरित परिस्थितियों में भी वह विचलित नहों होता है तथा सौपे गये दायित्वों का शिद्दत के साथ पूरा करता है । लोकसभा के निर्वाचन भी आगामी माहों में संपन्न होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुनने का मौका 16फरवरी को धार में आयोजित प्रधानमंत्री जी की विशाल ऐतिहासिक जनसभा में मिल रहा है।

यह विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमसभा प्रभारी रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने पेटलावदथांदला एवं झाबुआ में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियोमोर्चो के मंडल अध्यक्षोंमहामंत्रियोंजिला पदाधिकारियोंमंडल प्रभारियों की बैठक में व्यक्त किये।

श्री काश्यप ने कहा प्रधानमंत्री मोदी धार से मालवानिमाड एवं वनवासी अंचल के लोगों से सीधे रूबरू होकर चुनावी सभा के माध्यम से शंखनाद करेगें । इसलिये प्रत्येक पदाधिकारीमोर्चो का नैतिक दायित्व है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामप्रत्येक फलियेप्रत्येक घर से लोगों को धार मे आयोजित हो रही प्रधानमंत्री की सभा मे अधिक से अधिक लोगोंहितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये  उनसे संवाद स्थापित करके सभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।

श्री काश्यप ने कहा कि जनमानस के मन मस्तिष्क पर भाजपा के कार्यो का प्रभाव बना हुआ हैबदले हुए परिवेश में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा। 2014 की तरह अच्छी मेहनत करके लोकसभा की रतलाम झाबुआ सीट को  फिर से फतह करने के लिये हमे पूरे मनोवेग से जुट जाना है। उन्होने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद होना है और प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश के अनुसार हमे कडी मेहनत कर भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनके मन को बदलने का काम करना है । श्री काश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे झाबुआ रतलाम सीट जीतने के साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की विजय पताका लहरायेगी। भाजपा के पास संघर्ष का इतिहास रहा है और प्रधानमंत्री की यह सभा इसकी शुरूआत है।

दायित्व का निर्वहन करे सभी

झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि 16 फरवरी को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रो  से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होगें। पार्टी के कार्यकर्ता हर बुथ से 20-20 की टोली ले जाने की व्यवस्था कर चुके है तथा यह काम हम पूरी मुश्तैदी से कर रहे है। झाबुआ नगर से भी बडी संख्या में प्रत्येक वार्ड से लोग सभा मे सहभागी होगें। उन्होने आव्हान किया कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाह करें। महेन्द्रसिंह चाचू बना ने भी मार्गदर्शन दिया।

बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मापेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरियाथांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबरसीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनियाफकीरचंद राठौरपूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबेजिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया,  प्रवीण सुराणाश्यामा ताहेडशैलेन्द्रसिंह सोलंकीकल्याणसिंह डामोर.पी. राय, गेंदालालबामनकारामेश्वर नायकहरू भूरियाभूरू चौहानसूरसिंहओमकार डामोरमदन भूराभंवरसिंह बिलवालविश्वास सोनीसायराखानभूपेश सिंगाडेनाना राठौर,निर्मला अजनारमिनु मकवानावीरेन्द्र भट्टकीर्तिश चानोदियाशंकर राठौर अनिल भंसालीलक्ष्मण सिंह नायकअशोक अरोरा,  सुनीता भूरियासुनीता पवॉर,  प्रशांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने दिया। संचालन प्रवीण सुराणा ने किया। आभार प्रदर्शन ओपी राय ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *