सतत अनुसंधान युक्त कार्य करें: श्री शर्मा
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा नेटलिंक
के इनोवेशन सेन्टर का उद्घाटन
हरमुद्दा डॉट कॉम
भोपाल। अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी नेटलिंक के इनोवेशन सेन्टर का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पीसी शर्मा ने किया। श्री शर्मा ने संस्थान का अवलोकन भी किया।
श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी की कार्य पद्धति रचनात्मक और सतत अनुसंधान से युक्त होनी चाहिए। आशा है कि नेटलिंक का नवीन इनोवेशन सेंटर अपने नवीन अनुसंधानों से सभी के लिए लाभदायी साबित होगा।
नेटलिंक के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नेटलिंक कंपनी नित नई तकनीक का ईजाद करने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करती है। साथ ही उनकी सेहत का भी ध्यान रखती हैं।
श्री शर्मा ने नेटलिंक संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर नेटलिंक के एन.के. रमन, अभिषेक वर्मा, एम.सी. गोयल आदि उपस्थित थे।