मारपीट और हमले की कार्रवाई से कर्मचारियों के मनोबल पर प्रतिकूल असर : सुराना
🔲 कोरोना वारियर्स योद्धाओं पर हमले चिंतनीय
हरमुद्दा
रतलाम, 19 अप्रैल। शासकीय कर्मचारी जो विषम परिस्थितियों में समाज को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए अपने परिवार को छोड़कर आम आदमी के लिए सेवारत हैं। मारपीट और हमले की कार्रवाई से इन कर्मचारियों के मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
यह बात मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सलाहकार दीपक सुराना ने कही। श्री सुराना ने कहा कि प्रदेश के इंदौर, देवास में कोविड-19 से युद्ध लड़ रहे शासकीय कर्मचारियों पर होने वाले हमले चिंता का विषय है।
शासकीय कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति जरूरी
कर्मचारी संघ ने इसकी निंदा करते हुए शासन से मांग की है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हैं। इन शासकीय कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। आमजन से अपील की है कि वे अपने आसपास इस तरीके की पुनरावृति न हो इसके लिए सजग रहें।