समयावधि पूर्ण कर चुके नगरीय निकायों में प्रशासकीय समिति गठित करने का निर्णय
🔲 मंत्रि-परिषद के सदस्यों को दी गई निर्णयों की जानकारी
🔲 मंत्रि-परिषद की पहली बैठक के निर्णय
हरमुद्दा
भोपाल, 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की पहली बैठक हुई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि प्रदेश के ऐसे नगरीय निकाय, जिनकी समयावधि समाप्त हो चुकी थी, उनमे प्रशासकीय समिति का गठन किया जाएगा। समिति में वह सभी निर्वाचित सदस्य रहेगें, जो पूर्ववती निकाय में सदस्य थे और अन्यथा निर्हरित नहीं हुए हैं।
यह समिति एक वर्ष तक या उक्त निर्णय का निर्वाचन होने तक इन दोनों में से जो भी पहले हो, तब तक कार्य करेगी। प्रशासकीय समिति की अध्यक्षता संबंधित नगरीय निकाय का मेयर/ अध्यक्ष करेगा। प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों के अधिकारों के बारे में राज्य शासन द्वारा अलग से निर्णय लिया जाएगा। बैठक में 23 मार्च 2020 से अभी तक लिए गए निर्णयों से मंत्रि-परिषद को अवगत करवाया गया।