रतलाम को अब केवल 48 रिपोर्ट का इंतजार, 177 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, फिर भी आगामी कई महीनों तक करना होगा पालन
🔲 52 सैंपल रिजेक्ट
🔲 289 सैंपल भेजे जांच के लिए
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अप्रैल। अचानक शहर में संक्रमित की संख्या बढ़ने के बाद शहरवासियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी, लेकिन राजधानी से आने वाली रिपोर्ट सुकून दे रही है। रतलाम को अब कोरोना वायरस की केवल 48 रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 289 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से 177 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही 52 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब तक केवल 12 व्यक्ति ही कोरोना पॉजीटिव है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉक डाउन का पालन नहीं किया जाए। यह तो आगामी कई महीनों तक शहरवासियों को करना पड़ेगा, तब जाकर सुधार होगा।
जिला प्रशासन रतलाम द्वारा मंगलवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के तहत जिले के 5 कंटेनमेंट क्षेत्र में 21457 लोगो का सर्वे हो चुका है। 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 326 लोग भर्ती हैं। वही होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या 1249 है। दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां पर 26 मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। अभी तक आइसोलेशन वार्ड से किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया गया है।