कोरोनावायरस बचाव : घर-घर जाकर किया जा रहा औषधि वितरण
हरमुद्दा
रतलाम, 23 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए औषधालय में रोग प्रतिरोधी औषधि ( संशमनी वटी एवं त्रिकटु चूर्ण ) का वितरण घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है।
आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया गया कि कोरोना संक्रमण कॉल में जहां आम आदमी घरों में बंद है, वही इस गम्भीर बीमारी की रोकथाम के लिएआयुष औषधालय हतनारा के दवासाज शंकरलाल मुनिया द्वारा ग्राम के जागरूक नागरिकों शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, पप्पू सिंह पंवार, मांगीलाल धाकड़, भीमसिंह सिसौदिया के सहयोग से घर-घर जाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए औषधि का वितरण किया जा रहा है।
औषधालय से किया जा रहा है हर दिन औषधि का वितरण
आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम हेतु औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है। इन औषधियों का वितरण औषधालय पर नियमित किया जा रहा है ।