वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोटा से लाए गए विद्यार्थी को किया पालकों के सुपुर्द, रहेंगे होम क्वारेंटाइन -

कोटा से लाए गए विद्यार्थी को किया पालकों के सुपुर्द, रहेंगे होम क्वारेंटाइन

1 min read

🔲 सभी विद्यार्थियों को होम क्वारेन्टाइन करने के निर्देश

🔲 कोटा अध्ययन के लिए गए 24 विद्यार्थियों की जिले में वापसी

हरमुद्दा
शाजापुर, 23 अप्रैल। जिले के 24 विद्यार्थी जो कि राजस्थान के कोटा शहर में रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए थे, उनको मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर लाया गया। सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उनके पालकों को सौंपा गया। साथ ही पालकों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों को होम क्वारेन्टाइन में रखें।

IMG_20200302_083501

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के विद्यार्थियों को लाया गया है। शाजापुर जिले के 24 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण आदि के पश्चात ही मध्यप्रदेष राजस्थान सीमा चवली बार्डर से आगर-मालवा जिले में प्रवेश किया। इसके उपरांत इन विद्यार्थियों को शाजापुर जिले के लिए लाया गया। शाजापुर में इन विद्यार्थियों को स्थानीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में लाकर उनके पालकों को सौंपा गया। इसके पूर्व यहां इन विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

यह दल गया था विद्यार्थियों को लेने के लिए

IMG_20200423_193413

शाजापुर में अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सोलंकी, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा उपस्थित थे। जिले के विद्यार्थियों को लेने के लिए शाजापुर से जिला खनिज अधिकारी रामसिंह उइके, जिला पंजीयक कोविन्द स्वामी एवं समग्र संयोजक नरेन्द्र तिवारी गए थे।

यह विद्यार्थी आए कोटा से

शाजापुर आने वाले 24 विद्यार्थियों में ग्राम लसूडिया मलक तहसील कालापीपल के कृष्णपालसिंह परमार पिता गोविन्द प्रसाद, हाजीपुरा के भगवानसिंह मेवाड़ा पिता लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा, कुरावर रोड कालापीपल मण्डी के विडोजा पिता राजेन्द्र जैन, चाकरोद के धीरज चौधरी पिता रामनारायण चौधरी, वार्ड 4 टीचर्स कॉलोनी मक्सी शाजापुर की अंकिता फुलेरिया पिता रतनलाल फुलेरिया, ग्राम करजू के पुष्पेन्द्र चंद्रवंशी पिता यशवंत सिंह, कसेरा बाजार शाजापुर की पायल शर्मा पिता इन्द्रमोहन शर्मा, भूरियाखजूरिया तहसील कालापीपल के अरूण पिता बाबूलाल, वीरेन्द्र पिता कैलाश परमार, कुम्हारियाखास तहसील मो.बड़ोदिया के श्यामसुन्दर पिता लीलाधर पाटीदार, ब्रजनगर कॉलोनी शुजालपुर मण्डी के सुयश विजयवर्गीय पिता पवनकुमार विजयवर्गीय, ग्राम झोंकर के कृष्णा डांगरे पिता अर्जुन डोंगरे, ग्राम भवरांसा तहसील मो.बड़ोदिया के जयकुमार पिता मुकेश पाटीदार, रामड़ी तहसील कालापीपल के अभिषेक पिता कैलाश नारायण पाटीदार, ग्राम भूरियाखजूरिया तहसील कालापीपल के अनुज पिता लक्ष्मणसिंह, ग्राम बंजारी तहसील शुजालपुर के नितेश पिता मुकेश मीणा, ग्राम बर्डियासोन तहसील शाजापुर के अमन पिता मोहम्मद असलम शेख, ग्राम पाडलिया तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया के कुलदीप पिता विक्रमसिंह परमार, ग्राम मदाना तहसील गुलाना के योगेन्द्र पिता सिद्धनाथ यादव, ग्राम सुन्दरसी तहसील पोलायकला के सुबोध राज पिता बी.एल. कटारिया, शाजापुर के रितिक पिता ललीत जायसवाल, ग्राम भेरूपुरा सुन्दरसी तहसील पोलायकलां के संजय पिता सोदान चांदना, ग्राम बोल्दा तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया के अभिषेक पिता राजाराम परमार तथा ग्राम इंचीवाड़ा तहसील गुलाना के अंकित यादव पिता मनोहर सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed