8 लेन एक्सप्रेस वे के 90 कर्मचारियों एवं मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग
🔲 आयुष दल के योद्धाओं की सेवा को सलाम
हरमुदा
रतलाम, 25 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी फैलती जा रही है। फिर भी एक्सप्रेस वे का कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है। संक्रमण के प्रकोप के बावजूद आयुष दल के डॉक्टर एवं अन्य लोग निरंतर सेवा में लगे हुए हैं। घूम-घूम कर स्वास्थ्य परीक्षण कर बचाव के उपाय बता रहे हैं। आयुष दल के ऐसे योद्धाओं को मजदूरों ने भी सलाम किया है।
यह जानकारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने हरमुदा बताया कि इसी कारण से प्रशासन द्वारा 8 लेन पर कार्यरत कर्मचारियों एवं मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्णय लिया गया।
इन्होंने किया स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग
निर्णय के परिपालन में यह परीक्षण जावरा ब्लाक के बीएमओ डॉ. दीपक पालडिया के मार्गदर्शन में डॉ. अंकित विजियावत, डॉ. विजय पाटीदार, अनिल पटेल, शिवराज तोमर द्वारा 8 लेन जावरा- आलोट रोड स्थित कैंप नंबर 28 एवं 24 पर 90 कर्मचारियों एवं मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें कोरोना वाइरस से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई ।