लॉक डाउन मुद्दा : सोमवार को होगी सकारात्मक चर्चा प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्री से
🔲 मुख्य मुद्दा रहेगा लॉक डाउन खोलने का
हरमुद्दा
सोमवार, 27 अप्रैल। कुछ ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री से लॉक डाउन पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन का द्वितीय चरण 3 मई को समाप्त हो रहा है। इसी के मद्देनजर एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर विस्तृत जायजा लिया जाएगा और छूट के संबंध में भी निर्णय लिए जाएंगे। सोमवार को होने वाली चर्चा आमजन के लिए कितनी सकारात्मक होगी यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार मध्य रात्रि को ही आदेश जारी कर दिए हैं कि देश में अब दुकानें धीरे-धीरे खुलने लगेगी लेकिन उसके लिए राज्य के मुखिया और जिला मुखिया की रजामंदी होना जरूरी है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित के संदिग्ध जिलों को छोड़कर जिन जिलों की स्थिति सामान्य है, वहां पर छूट के सम्बंध निर्णय लेकर दुकानें खोलने की अनुमति भी दी जा रही है। उसमें भी चुनिंदा दुकान नहीं खुल रही है, लेकिन आमजन को बाजार में जाने की अभी छूट नहीं हैं। उनको लॉक डाउन का पालन करना अनिवार्य है। समस्या का समाधान वाले ही बाजार में भी जा सकते हैं।