वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लॉक डाउन : जरूरतमंदों के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के सहयोग से तीसरी भोजन शाला शुरू -

लॉक डाउन : जरूरतमंदों के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के सहयोग से तीसरी भोजन शाला शुरू

🔲 3000 पैकेट का खर्च उठाएगा फाउण्डेशन

हरमुद्दा
रतलाम,27 अप्रैल। नगरीय क्षेत्र में निर्धन, बेसहारा व निराश्रित व्यक्तियों एवं परिवारों के लिए नगर निगम की भोजन व्यवस्था में मांग तथा आपूर्ति में अंतर बढ़ने पर नगर निगम ने मोती नगर में तीसरी भोजन शाला शुरू की है। इससे शहर में शनिवार से 3 हजार भोजन पैकेट अतिरिक्त बनना आरंभ हो गए है। इन पैकेट के निर्माण का समस्त खर्च चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन उठाएगा।

IMG_20200302_083501

फाउण्डेशन अध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि मोतीनगर में तीसरी भोजन शाला से प्रतिदिन 3000 भोजन पैकेट तैयार करवाये जा रहे है। इस भोजन शाला में बनने वाले भोजन की सभी प्रकार की आवश्यक भोजन सामग्री एवं मजदुरी का भुगतान चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा किया जाएगा। इन 3000 भोजन पैकेट का वितरण नगर निगम के माध्यम से हो रहा है। नगर निगम इन दिनों नगर में प्रतिदिन दोनो समय भोजन उपलब्ध करवारहा है।तीसरी भोजन शाला शुरू होने के बाद नगर में प्रतिदिन लगभग 16200 भोजन पैकेटों का वितरण किया हो रहा है।