स्टेशनरी और किताबों की होगी होम डिलीवरी, जूते चप्पल की नहीं, आदेश में संशोधन
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अप्रैल। अब रतलाम शहर में स्टेशनरी और किताबों की होम डिलीवरी होगी। जूते चप्पल की नहीं। 27 अप्रैल के आदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा नगरीय निकायों में जूतों की दुकानों तथा स्टेशनरी की दुकानों से होम डिलीवरी अनुमति दी गई थी।
इस आदेश को संशोधित कर दिया है। यह अनुमति अब मात्र स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानों के लिए रहेगी। ये होम डिलीवरी कर सकेंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल एप्लायंस की होम डिलीवरी तथा घर घर जाकर मैकेनिक द्वारा मरम्मत कार्य किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में यथावत सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक सभी दुकानें खुलेगी और आमजन नियमों का पालन कर खरीदारी कर सकेंगे।