द कपिल शर्मा शो से सिद्धू आउट, अर्चना इन
हरमुद्दा डॉट कॉम
मुम्बई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद उन पर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की बयान की खूब आलोचना हो रही है।साथ ही सोनी टीवी चेनल के कपिल शर्मा शो से हटा भी दिया है। जानकारी के अनुसार इस शो में अर्चना पूरण सिंह को लिया गया है।
यह बोला मंत्री नवजोत ने
जवानों पर हुए बर्बर आत्मघाती हमले के बाद पंजाब सरकार में कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस घटना को निंदा करते हुए कहा था कि चंद लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को इल्जाम देना सही नहीं होगा। सिद्धू ने ये भी कहा था कि किसी भी मसले का हल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही निकाला जा सकता है।
उन्हें भी हटाया था
इसके बाद से पूरे देश में पुलवामा हमले पर सिद्धू के बयान से भडक़े लोगों ने कड़ी आलोचना के साथ कपील शो से उन्हें हटाने की मांग चल रही थी। अभी तक सोनी टीवी की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाए जाने को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन आशा जताई जा रही है कि शीघ्र ही बयान दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इसी चेनल एक शो से मिटू में नाम आने पर अन्नु मलिक को भी हटाया था।