मानसून पूर्व मेंटेनेंस के तहत होगी दो दिन विद्युत कटौती
🔲 सुबह 8 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
हरमुद्दा
शाजापुर, 29 अप्रैल। जिले में शाजापुर संचा/संधा संभाग के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 33 के.व्ही लाईन एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों का मेंटेनेंस व मानसून पूर्व मेटेनेंस कार्य आदि कारणों से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
कार्यपालन यंत्री सोमनाथ मरकाम ने बताया कि 30 अप्रैल को 33 के.व्ही मण्डोदा लाईन से संबधित 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र मण्डोदा, करजु, दुधाना के ग्राम मण्डोदा, कुम्हारिया पाल, रामलखेडी, दिनका, नया अकोदिया, उस्मानखेडी, करजु, पीरखेडी, लक्ष्मीनगर, जमलाय, जसवाडा, सरसोदिया, तिगरिया, गाडराखेडी, दुधाना, चक दुधाना, सास्ताखेडी, कोलुखेडी, कुम्हारियाखास, खोरियाएमा, चन्दोनी, मंजुरखेडी, दगीचा, महुआखेडी आदि क्षेत्रों में प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
1 मई को यहां रहेगा प्रभावित
इसी प्रकार 01 मई को 33 के.व्ही मोहना लाईन से संबंधित 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र मोहना, बरनावद, चौमा जावदी के ग्राम मोहना, भवरासा, चौसला करजु, बनबोर, डुगरी, माल्याखेडी, अदलीमखेडी, मांगलिया, बरनावद, कडुला, बडोदी, सिमरोल, निपानिया, रोलियाखेडी, चौमा, फावका, परसुला, मेघाखेडी, देहरीपाल, चक देहरीपाल, बडबेली, धतरावदा, बुरलाय, बिजनाखेडी, गोविन्दा, पिपलखेडा, फरतखेडी, जावदी, सागडिया, बीरागांव, भण्डेरी, आरोलिया, गगोरनी, भाटाहेडी, भान्डाहेडी, उमरियादया, आदि क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।