वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोरोना संक्रमित महिला के घर के आस-पास कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित -

कोरोना संक्रमित महिला के घर के आस-पास कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 29 अप्रैल। बुधवार को एक महिला की सैंपल की रिपोर्ट पॉजी टिव आने के बाद कोरोना संक्रमित महिला के घर के आस-पास कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा एक आदेश जारीआदेश के अनुसार अराइज पैलेस के पास गली नंबर 2, बापू नगर वार्ड नंबर 30, काजी खान की मस्जिद जावरा फाटक रतलाम एपी सेंटर तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

कंटेंटमेंट क्षेत्र का विवरण

🔲 पूर्वी भाग अब्दुल करीम के मकान से दक्षिण की सीमा की ओर चलते हुए सलीम खान के मकान नंबर 33 तक रहमत नगर रहेगा।

🔲 दक्षिण भाग सलीम खान के मकान से पश्चिम की ओर चलते हुए शेर खान रशीद खान के मकान तक, यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए मोहम्मद निसार के मकान तक यहां से पश्चिम की ओर चलते हुए अमित मिश्रा के मकान तक रहेगा।

🔲 पश्चिम भाग अमित मिश्रा के मकान से उत्तर की ओर चलते हुए सलीम खान के मकान तथा हजरत सैयद दरगाह से उत्तर की तरफ चलते हुए जयपुर निशा के मकान तक रहेगा।

🔲 कंटेंटमेंट क्षेत्र का उत्तरी भाग जेबुन्निसा के मकान से पूर्व की ओर चलते हुए अब्दुल करीम के मकान तक रहेगा।

कंटेंटमेंट क्षेत्र का दायित्व सौंपा जिम्मेदारों को

जिला दंडाधिकारी द्वारा कंटेंटमेंट क्षेत्र के लिए जिला सर्विलेंस टीम, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम, कंटेनमेंट एनफोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाइजरी मेडिकल टीम, ईएसटी टीम काउंसलिंग टीम, आईसी टीम गठित करते हुए उनको कार्य दायित्व सोपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *