वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मामला अवैध शराब के सेवन से हुई मौत का : चार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज -

मामला अवैध शराब के सेवन से हुई मौत का : चार व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 04 मई। पिछले दिनों जिले में अवैध शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस सख्त हुई और नामली थाना अंतर्गत 4 आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए 4 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

ग्राम भदवासा नामली थाना अंतर्गत जय सिंह पिता रतन सिंह जाति कालबेलिया और अर्जुन कालबेलिया की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु उपरांत उसी गांव के प्रहलाद पिता अनोखी लाल राठौड़ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था प्रकरण की जांच में सभी व्यक्तियों द्वारा शराब के सेवन उपरांत स्वास्थ्य खराब होना और मृत्यु होना पाया गया है मुखबिर की सूचना और साक्ष्य तथा पूछताछ में आए तत्वों के आधार पर ग्राम भदवासा के रमेश पिता दशरथ मोगी वह दिलीप पिता मांगीलाल राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचे जाने के तथ्य सामने आए हैं। रमेश पिता दशरथ मोगी वह दिल्ली पिता मांगीलाल राठौड़ के विरुद्ध थाना नामली पर अपराध क्रमांक 128/20 धारा 304,326 भा द वि 49 ए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।
इसी प्रकार ग्राम रघुनाथगढ़ थाना नामली के अंतर्गत विक्की उर्फ पप्पू पिता प्रहलाद सिंह एवं ऋतुराज सिंह पिता रघुनंदन सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु उपरांत उसी गांव के पंचम सिंह पिता सुखदेव सिंह का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती होने पर जांच में सभी व्यक्तियों द्वारा शराब के सेवन उपरांत स्वास्थ्य खराब एवं मृत्यु होना पाया गया। जांच में मुखबिर की सूचना साक्ष्य एवं पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर संदेही हीरालाल पिता अंबाराम जाट द्वारा निवासी जायसवाल गली नामली के विरुद्ध थाना नामली पर अपराध क्रमांक 129/20 धारा 304, 326 भा द वि 49 ए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ग्राम भरोड़ा निवासी हीरालाल पिता अंबाराम भील उम्र 45 वर्ष का स्वस्थ स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल में इलाज चल रहा। आंखों की दृष्टि में दोष आ गया। जांच उपरांत लखनसिंह पिता मानसिंह राजपूत निवासी ग्राम भरोड़ा द्वारा शराब बेचे जाने व शराब के उपरांत हीरालाल और स्वस्थ होना पाया गया। आरोपी लखन सिंह पिता मान सिंह राजपूत निवासी ग्राम भरोड़ा के विरुद्ध थाना नामली पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

संपूर्ण घटनाक्रम में अलग-अलग चार व्यक्तियों की मृत्यु होना एवं तीन व्यक्तियों का स्वास्थ्य खराब होना पाया गया है। घटना में संलिप्त कुल 4 व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *