रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती व्यक्ति की शाम को मौत, परिजन को किया आइसोलेट
🔲 सैंपल रिपोर्ट नहीं मिली
हरमुद्दा
रतलाम, 6 मई। रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस, सांस लेने में तकलीफ तथा मोशन क्लियर नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक व्यक्ति की बुधवार शाम को मौत हो गई। व्यक्ति का पहले ही सैंपल ले लिया गया था, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं है। मरीज को संदिग्ध मानकर परिजन को आइसोलेट कर दिया गया है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि महेश नगर नयागांव निवासी, जगदीश सोलंकी पिता मगनलाल सोलंकी (46) का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था। रोगी को सांस में तकलीफ होने के साथ ही 3 दिन से मोशन क्लियर नहीं हो रहा था। इसके साथ ही रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस होने के कारण जिला अस्पताल से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान 6 मई को शाम 5 बजे उसकी मृत्यु हो गई l
जांच के लिए लिया है सैंपल
रोगी का कोरोनावायरस जांच सैंपल भी 5 मई को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। मृतक को कोविड-19 संदिग्ध मानकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी आइसोलेट किया जा रहा हैl