रेलवे स्टेशन पर आई दूसरी श्रमिक ट्रेन : मजदूरों को भेजा 29 बसों से अपने-अपने घर

🔲 कलेक्टर एसपी रहे मौजूद

हरमुद्दा
रतलाम, 9 मई। शनिवार को भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर राजकोट गुजरात से आई विशेष ट्रेन से प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, पन्ना, सतना, उज्जैन, आगर, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों के लगभग 1500 मजदूरों को अपने-अपने गृह जिलों की ओर 37 बसों से रवाना किया गया।

IMG_20200509_153831

रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कामगारों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई।

IMG_20200509_153902

 

स्वास्थ्य परीक्षण कर रखवाया बसों में भोजन

मेडिकल चैकअप से लेकर सामान सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण कामगारों तथा उनके परिवारों के लिए बसों में भोजन पेयजल इत्यादि रखवाए गए।

व्यवस्थाओं में मुस्तैदी दिखाई जिम्मेदारों ने

पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों कर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएं की गई कामगारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए सभी कामगार प्रसन्नता के साथ अपने घरों की ओर रवाना हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *