जरूरत पाकिस्तान को सबक सीखाने की
जिला भाजपा ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि
जिलाध्यक्ष ने दिलाया आतंकवाद के विरूद्ध संकल्प
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आतंकवाद के विरूद्ध संकल्प लेने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला रतलाम की स्टेडियम मार्केट (दो बत्ती घोड़ा के पास) पर श्रद्धांजलि सभा हुई। जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने सभा में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नगर के गणमान्य नागरिकों को आतंकवाद के विरूद्ध दृढ़ रहने का संकल्प दिलाया।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही।
इन्होंने भी व्यक्त किए विचार
जिला भाजपा द्वारा आयोजित आतंकवाद के खिलाफ संकल्प एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान आयोग पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक संगीता चारेल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंग पुरोहित, सीमा टांक, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, इब्राहिम शैरानी, नंदकिशोर तोषावड़ा, गोवर्धन लोहिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू यादव, मधु शिरोडकर, पार्षद अरूण राव आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला कार्यालय मंत्री राकेश मिश्रा ने किया।
सैनिक कल्याण कोष में भेंट की श्रद्धानिधि
जिला भाजपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धानिधि के रूप में 8 हजार 300 रूपए एकत्र किए। इसमें जिला भाजपा द्वारा भी सहयोग कर 11 हजार रूपए सांकेतिक श्रद्धानिधि सैनिक कल्याण कोष में भेंट हेतु प्रेषित की है।
————————– ::::::: ————————-
आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान
– हम सभी को शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हेतु संकल्पित होना होगा। पूरी दुनिया आज आतंकवाद से त्रस्त है और दुनिया जान चुकी है कि आतंक की फेक्ट्री पाकिस्तान में चल रही है। आजादी के बाद 70 सालों में केवल एक मात्र नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने स्पष्ट भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उन्हें पालने वालों ने बहुत बड़ी भूल कर दी है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। हमें अपने देश की सरकार, प्रधानमंत्री और सैन्य शक्ति पर विश्वास है, अब समय आ गया है, हमें अपने देश के नक्शे को पूरा करना है और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की निर्णायक लड़ाई लड़ना है।
– चेतन्य काश्यप, विधायक रतलाम शहर
समय जवाब देने का
– आतंकी हमले के बाद से देश आक्रोशित है, पाक का यह कायराना प्रयास है। वह अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में अब भी झूठ बोल रहा है। आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों को उचित जवाब देने का समय अब आ चुका है।
– ईश्वरलाल पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष किसान आयोग
सहयोग करें सरकार का
– आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई सराहनीय कदम उठाए है। देश ने उन पर विश्वास किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की निंदा हो रही है। हमें इस समय में धैर्य रखना होगा। सभी राजनीतिक दलों से भी मेरा आग्रह है कि ऐसे वक्त में देश और सरकार को सहयोग करें।
– दिलीप मकवाना, विधायक रतलाम ग्रामीण
आज है सक्षम
– हमारे देश में लम्बे समय तक वोटों की राजनीति होती रही है। देश हित गौण रहा। एक समय तो ऐसा भी आया जब हमारे पास 4 दिन तक लड़ने लायक भी गोला बारूद नहीं था। एनएसए से अजीत डोभाल ने भी यह स्वीकार किया है। 70 साल में पहली बार ऐसी सरकार आई, जिसने रक्षा क्षेत्र में उन्नति की चिंता की है। आज हम सक्षम है। उम्मीद है कि पुलवामा आतंकी हमला भारत पर आतंकवादियों द्वारा किया गया आखरी हमला साबित होगा।
– अशोक पोरवाल, अध्यक्ष नगर निगम
जिम्मेदारी का करें निर्वाह
– प्रधानमंत्रीजी ने सख्त कदम उठाकर आतंकवाद के खिलाफ रूख स्पष्ट कर दिया है। नागरिक के रूप में हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। हमें देश, सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा होना है। आतंकवाद को मुह-तोड़ जवाब देने का अब समय आ चुका है।
– डॉ. सुनीता यार्दे, महापौर नगर निगम
प्रधानमंत्रीजी पर पूरा विश्वास
– हमें देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है। खुद प्रधानमंत्री ने सेना को पूरी छूट देकर साफ कर दिया है कि आतंकवादियों को जवाब देने के लिए सेना अपनी रणनीति खुद तैयार करें। देश के नागरिकों को भी आतंकवाद के विरूद्ध कृतसंकल्पित होना होगा।
– हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य वित आयोग
इन्होंने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, महेन्द्रसिंह चंद्रावत, मंगल लोढा, ताराचंद पंचोनिया, सलीम मेव, प्रहलाद पटेल, श्रीमती क्रांति जोशी, सोना शर्मा, विनोद यादव, गोविंद काकानी, नंदकिशोर पंवार, स्नेहिल उपाध्याय, अनुज शर्मा, बाबूलाल कर्णधार, निर्मल कटारिया, राजेश रांका, मुबारिक शैरानी, पवन सोमानी, अभय जैन, अश्विन जायसवाल, मनोज शर्मा, भूपेन्द्र जायसवाल, शंभुसिंह गणावा, मदन परमार आदि।