आज ऐच्छिक भारत बंद 12 बजे तक
शहीद वीरों को देंगे श्रद्धांजलि
धारा 370 हटाने की होगी मांग
शासकीय, स्वास्थ एवं यातायात
व्यवस्था को छूट
हरमुद्दा डॉट कॉम
इंदौर। मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर 18 फरवरी को भारत बंद होगा। 12 बजे तक बंद के दौरान स्वास्थ्य, यातायात, शासकीय कार्यालय पर असर नहीं होगा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल
ने बताया कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बंद कर रहे है किंतु देश की आर्थिक मजबूती पर कोई असर नही होगा। संगठन के संस्थापक समिति के अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया इंदौर एवं उपाध्यक्ष आदित्य नारायण बैनर्जी कोलकाता ने बताया कि किसी भी प्रकार से देश को आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़े इस हेतु बंद सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही रहेगा।
ये बंद से बाहर
संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव चौरसिया ने कहा कि बंद का असर किसी प्रकार से सरकारी काम काज एवं स्वास्थ्य व यातायात पर नहीं होगा।
बाधा नहीं बने
संगठन संस्थापक समिति के सदस्य सोमेश पांडे एवं राष्ट्रीय सचिव शैलेश दीक्षित कानपुर ने कहा कि बंद में किसी प्रकार का असामाजिक वातावरण उत्पन ना हो इसलिए हम स्वेच्छिक बंद का आह्वान किया है। स्वास्थ्य, यातायात व्यवस्था के साथ शासकीय कार्य मे किसी प्रकार बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए।