ईद के पूर्व तोहफा : बच्चे, बूढ़े और जवान सबको ईद के पहले ईदी मिल गई एक समान

🔲 जिला प्रशासन ने मोचीपुरा क्षेत्र को किया कंटेंटमेंट मुक्त घोषित

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। जिला प्रशासन ने शहर का दूसरा कंटेनमेंट क्षेत्र मोचीपुरा क्षेत्र के निवासियों को मंगलवार को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर ईद के पहले ही तोहफा दे दिया है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी क्षेत्रवासियों को ईद के पहले ईदी मिलने की खुशी जाहिर की।

उल्लेखनीय है कि रतलाम के पहले कोरोनावायरस व्यक्ति के मिलने के बाद 10 अप्रैल को मोचीपुरा क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया था।

जिला प्रशासन करवा रहा था आवश्यक सुविधा मुहैया

घनी आबादी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बतौर ऐहतियात के आस- पास का क्षेत्र भी कवर कर लिया था।तभी से हजारों रहवासियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधा मुहैया करवा रहा था। इसके बावजूद लोगों को शिकायत रही कि काम-धंधा नहीं मिल रहा है। इस कारण जरूरत की वस्तुएं खरीदने में परेशानी आ रही है।

पिछले सप्ताह पहले कर दिया था कंटेनमेंट क्षेत्र छोटा

कंटेंटमेंट क्षेत्र को लेकर नई गाइडलाइन के अनुसार मोचीपुरा कंटेनमेंट क्षेत्र को पिछले सप्ताह छोटा कर दिया था। बाकी आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया था। मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि पिछले 3 सप्ताह से क्षेत्र से कोई भी पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं आने के कारण अब मोचीपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है। यह जानकारी क्षेत्र में फैलते ही लोगों के चेहरे पर खुशियां छा गई। प्रशासन ने बैरिकेट्स हटाए। अब क्षेत्र के लोग और शहरवासी में आवागमन कर सकेंगे।

दुआ हो गई कबूल

क्षेत्र के माजिद खान ने बताया कि मेरा पूरा परिवार रुनिजा में है। मैं यहां पर अकेला था कि कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित हो गया था। तब से काफी परेशानी हो रही थी, बच्चे भी गांव में परेशान थे। लेकिन अब सुनवाई हो गई है। ऐसा लगता है रमजान की दुआ कबूल हो गई और अल्लाताला ने ईद का उपहार ईदी दे दिया है। पूरे क्षेत्रवासी कंटेनमेंट मुक्त होने के बाद काफी खुश हैं। ईद का त्यौहार अच्छे से मना पाएंगे। हालांकि सोशल डिस्टेंस का सभी पालन करेंगे ही। लेकिन मुक्त होने से जो खुशी मिली है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। लोगों का कहना है कि इसी तरह रहमत नगर इलाका भी कंटेनमेंट मुक्त हो जाए तो वह लोग भी अच्छे से ईद मना सकेंगे।

IMG_20200519_190823

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *