रोहिणी के पहले ही तमतमा रहा है सूरज, पारा 44 के पास
🔲 रात भी परेशान करने वाली
🔲 शीतल पेय पदार्थ आमजन की पहुंच से दूर
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। रोहिणी के पहले ही सूरज तमतमा रहा है। तेज गर्मी के चलते पारा 44 के पास पहुंच गया है। आमजन तेज गर्मी के कारण काफी परेशान हैं। यही कारण रहा कि आज बाजार खुलने के बावजूद। सड़कों पर आवाजाही कम रही। दिन ही नहीं, रातें भी परेशान करने वाली साबित हो रही है। शीतल पेय पदार्थ भी आमजन की पहुंच से दूर है।
बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का पारा भी 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है। बुधवार को दिन में लू चलने के कारण लोग काफी परेशान नजर आए। लोगों ने जेब में प्याज रखें। ताकि लू से बचा जा सके क्योंकि वर्तमान में कच्ची केरी बाजार में सहज नजर नहीं आ रही है। वरना लोग केरी का झोलिया बनाकर पीते और लू से बचते। ऐसे में लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं तो उन्हें ज्यादा लू नहीं लग रही है। तेज गर्मी में शीतल पेय पदार्थ की मांग अब बढ़ने लगी है लेकिन बैठ कर पीने की दुकानें अभी खुली नहीं है। फिलहाल तो आइसक्रीम भी पहुंच से दूर है। इसके साथ ही नींबू की शिकंजी सहित अन्य राहत देने वाले पेय पदार्थ भी आमजन की पहुंच से फिलहाल दूर है।