भोपाल से परिवार के साथ आया 10 वर्षीय बालक हुआ कोरोनावायरस संक्रमण का शिकार
🔲 पॉजीटिव की संख्या हुई 30
🔲 सीमा पर चौकसी का असर
🔲 नहीं बनेगा नया कंटेनमेंट क्षेत्र
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मई। रतलाम सीमा पर चौकसी के बदौलत एक परिवार को रोका गया। और क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। गुरुवार को एक 10 वर्षीय बालक कोरोना वायरस पॉजीटिव आया है। अब रतलाम में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 30 हो गई है। वहीं उपचाररत 4 है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि आज मिली रिपोर्ट के अनुसार बजरंग नगर निवासी 10 वर्षीय बालक कोरोना वायरस पॉजीटीव आया है। बालक 8 मार्च को अपने परिवार के साथ भोपाल गया था। 18 मई को भोपाल से वापस रतलाम आया। परिवार बिना किसी पास के आया था, जिस कारण उन्हें नाके पर ही चेक कर घर न भेजते हुए शासकीय क्वारेंटाइन में ऑब्जरवेशन में रखा गया तथा सैंपल लिया गया।
नहीं बनाएंगे नया कंटेनमेंट एरिया
चूंकि परिवार अपने निवास बजरंग नगर नहीं पहुंचा। इसलिए नवीन कंटेंमेंन्ट एरिया नहीं बनाया जाएगा। वर्तमान में बालक का स्वास्थ स्थिर है तथा उसको आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।