कोरोनावायरस पॉजीटिव दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक होगा शाम को डिस्चार्ज
🔲 अब दो रहेंगे उपचार रत
🔲 एक वह भी रखेंगे ऑब्जरवेशन में
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मई। रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस संक्रमित उपचार करवा रहे दो व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिनमें से एक व्यक्ति को गुरुवार शाम को डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं दूसरे व्यक्ति को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज में उपचार रत तीन व्यक्तियों दो व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक व्यक्ति को गुरुवार शाम को डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं दूसरे व्यक्ति को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 30 हो गई है जिनमें से 26 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बुधवार सुबह तक दो व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा था, वही शाम को अहमदाबाद से आए एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया था। और गुरुवार दोपहर में एक बालक कोरोना पॉजीटिव निकला है। जिसे कुछ घंटे पहले ही मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।