श्रमजीवी रसोईयां बंधुओं ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की विधायक से
🔲 मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
🔲 करीब 4 हजार श्रमजीवी रसोईयां परिवार शहर में
हरमुद्दा
रतलाम 21 मई। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉक डाउन से कई वर्ग प्रभावित हुए है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप से इनके प्रतिनिधि मण्डल अलग-अलग मुलाकात कर मदद की मांग कर रहे है। रतलाम रसोईयां हलवाई श्रमजीवी कल्याण समिति ने श्री काश्यप को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें रतलाम जिले में निवासरत श्रमजीवी रसोईयां हलवाई बंधुओं को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है।
समिति अध्यक्ष विष्णु व्यास व सचिव देवीलाल पण्ड्या ने विधायक श्री काश्यप को बताया कि दो माह के लॉकडाउन के कारण रतलाम जिले में निवासरत श्रमजीवी रसोईयां बेरोजगार बैठे है।
दो साल तक कोई संभावना नहीं
वर्तमान स्थिति को देखते हुए आगामी 1-2 वर्ष तक बड़े धार्मिक व मांगलिक आयोजन होने की संभावना नहीं है। रतलाम नगर में ही करीब 4 हजार श्रमजीवी रसोईयां परिवारों की रोजी रोटी इस व्यवस्था पर आश्रित है, इसलिए धार्मिक एवं मांगलिक आयोजन शुरू होने तक प्रति परिवार 10 हजार रुपए प्रतिमाह सहायता राशि स्वीकृत कराए ताकि श्रमजीवी रसोईयां अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। ज्ञापन में बिजली बिल एवं अन्य शासकीय करों से मुक्ति दिलाने की मांग भी की गई।
यह थे मौजूद
इस दौरान समिति मीडिया प्रभारी धीरज व्यास, उपाध्यक्ष रामनिवास व्यास, कोषाध्यक्ष गोवर्धन व्यास, मूलचंद पण्ड्या, गोपा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
यह भी मिले
विधायक श्री काश्यप से गुरुवार को सब्जी उत्पादकों एवं थोक तथा फुटकर विक्रेताओं का प्रतिनिधि मण्डल भी मिला और नगर में सब्जी विक्रय की व्यवस्था सुगम बनाने का आग्रह किया। श्री काश्यप ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान कंवरलाल जाट, राजेन्द्र बैरागी, निक्की चौहान, पवन गेहलोत, गोपाल जाट, दीपक पाटीदार, दीपक पाटीदार, अर्जुन राठौर, महेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।
विधायक ने किया आश्वस्त
मण्डी तुलावटी प्रतिनिधियों ने भी श्री काश्यप से मुलाकात की और 2 मण्डियों में ड्यूटी अदल-बदल से उपज रही समस्याओं से अवगत कराया। श्री काश्यप ने उन्हें भी आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर चर्चा की जाएगी।