अदभुत नजारा : आज रात चांद के आस-पास नजर आएंगे शुक्र और बुध
🔲 विशेष खगोलीय घटना : शुक्र एवं बुध संयुग्मन
🔲 24 एवं 25 मई को देख सकेंगे अदभुत दृश्य
🔲 संतोष कुमार मिश्रा, हरमुद्दा के लिए रायसेन से
शनिवार, 23 मई। प्रायः बड़े और बच्चे समझते हैं कि हम अन्य ग्रहों को नहीं देख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। हम अन्य ग्रहों को भी देख सकते हैं, बस वो छोटे दिखाई देंगे। शनिवार की रात एक विशेष खगोलीय घटना दिखाई दे रही है। इस घटना में हम बिना टेलिस्कोप की मदद के शुक्र एवं बुध ग्रह को देख पाएंगे। जिज्ञासुजन और बच्चे अपने घर से ही इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं।
23 से 25 मई तक सूर्यास्त के पश्चात पश्चिम दिशा में शुक्र ग्रह एवं बुध ग्रह पास-पास दिखाई देंगे। 23 से 25 मई तक यह दोनों ग्रह चाँद के आस पास पश्चिम दिशा मे दिखाई देंगे।
शुक्र ग्रह को पहचाने कैसे
अभी ग्रीष्म ऋतु के कुछ महीनों से पश्चिम दिशा में शाम के समय से लगभग 8:30 तक सबसे चमकीला तारे जैसा दिखाई देता है। पहली नजर मे ऐसा लगता है कि वह एक तारा है, लेकिन आप इसे ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे की यह सभी तारो से चमकदार तो दिखाई दे रहा है लेकिन यह अन्य तारो की भांति टिमटिमाता हुआ नहीं दिखाई देता है, वास्तव में यह तारा नहीं, शुक्र ग्रह है। इसे भोर का तारा भी कहते है, जो हमारे सौर मण्डल का दूसरे नंबर का ग्रह है। यह हमारे सौर मण्डल के बाकी सभी ग्रहो से सबसे ज्यादा चमकीला ग्रह है।
तारे टिमटिमाते हैं जबकि ग्रह नहीं
तारे टिमटिमाते हैं जबकि ग्रह नहीं टिमटिमाते हैं। उनकी चमक एक जैसी ही रहती हैं। इस आधार पर हम ग्रहों एवं तारों को पहचान सकते हैं।
बुध ग्रह को कैसे पहचाने
यदि आपने शुक्र ग्रह को पहचानना सीख लिया तो आप 23 मई से 25 मई तक शुक्र ग्रह के बिलकुल पास एक तारे जैसा हल्का सा डॉट दिखाई देता है ये भी हल्की रोशनी वाला तारे जैसा दिखाई देता है, लेकिन इसे ध्यान से देखेंगे तो यह भी टिमटिमाते हुए नहीं दिखाई देगा। वास्तव में यह बुध ग्रह है। यह हमारे सौर मण्डल का पहले नंबर का ग्रह है, जो सूर्य के सबसे पास है।
वृहस्पति, शनि एवं मंगल ग्रह को भी देख सकते हैं प्ले स्टोर से
“गूगल स्काई मैप” एप्प डाउनलोड कर हम विभिन्न ग्रहों की स्थिति दिशा के अनुसार देख सकते हैं एवं वृहस्पति, शनि एवं मंगल ग्रह को भी समयानुसार देख सकते हैं। इसके अतिरिक अन्य आकाशीय पिंडों के सम्बन्ध में भी जानकारी एवं उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।