धराड़ खरीदी केंद्र पर हम्माल द्वारा अवैध वसूली का मामला, तहसीलदार पहुंचे मौके पर
🔲 दोनों के मध्य लेनदेन आपसी सहमति से होना पाया गया
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। जिले के ग्राम धराड़ के लिए चयनित गेहूं उपार्जन केंद्र पूनम वेयरहाउस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर नायब तहसीलदार बिलपांक द्वारा स्थल पर पहुंचकर जांच की गई। जांच में कृषक तथा हम्माल के बीच लेन-देन आपसी सहमति से होना पाया गया है।
एसडीएम ग्रामीण प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि उससे हम्माल द्वारा 800 रुपए की अवैध रूप से वसूली की गई। उसके बाद उसका माल तोला गया। नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर दोनों पक्षों को सुना गया। उनके कथन लिए गए। साथ ही स्थल पर मौजूद लोगों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई।
इस काम के लिए पैसे हम्माल ने
जानकारी में पाया गया कि कृषक द्वारा निर्धारित स्थल से लगभग 10 फीट दूरी पर अपने ट्रैक्टर की ट्राली रोककर उपज का ढेर लगा दिया गया था, जो तोल कांटे से दूरी पर था। हम्माल द्वारा ढेर लगाने के लिए मना किया गया था। लेकिन कृषक द्वारा हम्माल को बताया गया कि उक्त कार्य के लिए उसे अतिरिक्त रूप से मजदूरी दे दी जाएगी। दोनों के मध्य आपसी सहमति से 800 रुपए देना तय हुआ। मौके पर उपस्थित कृषक एवं हम्माल द्वारा रुपयों का लेनदेन स्वीकार किया गया। इस प्रकार दोनों के मध्य लेन-देन आपसी सहमति से होना पाया गया है
एसडीएम ने दी सख्त हिदायत
एसडीएम ने बताया कि कृषक की उपज तूलवा दी गई है। उपस्थित हम्माल एवं ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गई है कि आगे से इस प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं हो तथा जो निर्धारित राशि है, किसी भी स्थिति में उससे ज्यादा राशि कृषकों से वसूल नहीं की जाए। इस संबंध में संस्था प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया है