टाटानगर के कोरोना संक्रमित के निवास क्षेत्र में बनाया कंटेनमेंट एरिया
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मई। रतलाम शहर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निवास क्षेत्र टाटा नगर में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए आठ दलों का गठन भी किया गया है।
जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार एपी सेंटर को ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उसकी सीमा निर्धारित की गई है
🔲 उत्तरी सीमा श्री चारभुजा ट्रेडर्स से पश्चिम ओर चलते हुए गोपाल सेन (सेन सदन) के मकान तक।
🔲 पश्चिमी सीमा गोपाल सेन (सेन सदन) के मकान से सड़क पार कर दक्षिण की ओर चलते हुए विनायक सदन तक रहेगी।
🔲 दक्षिणी सीमा विनायक सदन से पूर्व की ओर चलते पेटलावद सदन तक तथा
🔲 पूर्वी सीमा पेटलावद सदन से सड़क पार कर उत्तर की ओर चलते हुए श्री चारभुजा ट्रेडर्स तक रहेगी।
आठ दलों का किया गठन
कंटेनमेंट क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए आठ दलों का गठन भी किया गया है। इनमें जिला सर्विलेंस टीम, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, कंटेनमेंट एनफोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाइजरी मेडिकल टीम, अतिआवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम तथा आईईसी टीम शामिल है।