लोकसभा चुनाव: तय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा

मण्डल प्रभारियों के साथ जिलाध्यक्ष व विधायक ने की बैठक
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर तय किए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक विधायक जनसम्पर्क कार्यालय पर आयोजित की गई।

इस बैठक में पार्टी द्वारा तय विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विधानसभा व मण्डल स्तर के प्रभारियों से चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, संतोष पोरवाल, जिला कार्यालय मंत्री राकेश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य (मामा), नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, आशा मौर्य, अशोक जैन लाला, निर्मल कटारिया, मण्डल महामंत्री मनोज शर्मा, रवि निन्धाने, नंदकिशोर पंवार, मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।

कमल ज्योति संकल्प अभियान – 26 फरवरी को प्रत्येक मण्डल के 2 चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा कर दीप प्रज्जवलन व भारत माता की आरती की जाएगी। विधानसभा प्रभारी – राकेश मिश्रा, सूरजमल जैन मण्डल प्रभारी-राकेश परमार, मुखर्जी मण्डल प्रभारी – अभय जैन, दिनदयाल मण्डल प्रभारी – राकेश नागर।भारत के मन की बात अभियान – 26 फरवरी को प्रत्येक मण्डल में एलईडीयुक्त रथ जनता के बीच पहुॅचेगा। रथ के माध्यम से आम नागरिकों से सुझाव मांगे जाएंगे।जिला प्रभारी – सुरज जाट, विधानसभा प्रभारी – शक्तिसिंह बना, सूरजमल जैन मण्डल प्रभारी – हितेश कामरेड, मुखर्जी मण्डल प्रभारी – विनोद यादव, दीनदयाल मण्डल प्रभारी – रवि सोनी।

मेरा परिवार – भाजपा परिवार – कार्यक्रम 12 फरवरी से 5 मार्च तक सतत् जारी है। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का ध्वज आरोहित किया जा रहा है। जिला प्रभारी – अशोक जैन लाला, विधानसभा प्रभारी – राकेश नागर, सूरजमल जैन मण्डल प्रभारी – दशरथ पाटीदार, मुखर्जी मण्डल प्रभारी – सुरेन्द्र गुर्जर, दीनदयाल मण्डल प्रभारी – कमलेश टांक।

मेरा बूथ – सबसे मजबूत – 28 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे। जिला प्रभारी – आशा मौर्य, विधानसभा प्रभारी – विपिन पोरवाल, सूरजमल जैन मण्डल प्रभारी – गोपाल शर्मा, मुखर्जी मण्डल प्रभारी – भरत तंवर, दीनदयाल मण्डल प्रभारी – राजेश रांका।

हितग्राही सम्पर्क अभियान – केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने की अपील की जाएगी। कार्यक्रम 18 फरवरी से 5 मार्च तक तक चलेगा। जिला प्रभारी – निर्मल कटारिया, सूरजमल जैन मण्डल प्रभारी – निखिल पांचाल, मुखर्जी मण्डल प्रभारी – रवि निन्धाने, दीनदयाल मण्डल प्रभारी – सुशील कुमावत।
युवा संकल्प रैली – 2 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का आरंभ अलकापुरी से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद चौक पर विसर्जित होगी। प्रभारी – शैलेन्द्र डागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *