पंजाब से आए स्वामी जी भक्ति देखकर हो गए मंदसौर के, भक्तों ने पुण्यतिथि पर की पुष्पांजलि अर्पित

🔲 ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री केशव स्वरूपजी महाराज की मनाई गई 36 वीं पुण्यतिथि

हरमुद्दा

मन्दसौर, 29 मई। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा के संस्थापक ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री केशव स्वरूपजी महाराज की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पंजाब से भ्रमण करते हुए आए मंदसौर और यहीं के रह गए। श्री पशुपतिनाथ की प्रतिष्ठापना की रूपरेखा स्वामी के सान्निध्य में बनी थी।

IMG_20200529_170813

इस दौरान लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए श्री केशव सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा संक्षिप्त विधी विधान से मनाई गई। पं. जगदीश लाढ़ द्वारा केशवस्वरूपजी महाराज के श्री विग्रह का अभिषेक-पूजनोपरान्त आरती की गई।

पंजाब से भ्रमण करते हुए आए मंदसौर और यहीं के रह गए

उल्लेखनीय है कि केशवस्वरूपजी महाराज मूलतः पंजाब के निवासी थे। सन्यासोपरान्त स्वामीजी भारत भ्रमण के दौरान मेवाड़ (राजस्थान) पश्चात् मालवा भ्रमण करते हुए 1959 में जब मन्दसौर में आपका पदार्पण हुआ, तब यहां का भक्ति भाव सत्संग के प्रति विशेष अभिरूचि देखकर आप यहां पर बस गए। 1960 में आपने रामघाट स्थित विरक्त आश्रम तथा खानपुरा स्थित केशव सत्संग भवन की स्थापना करवाई।

श्री पशुपतिनाथ की प्रतिष्ठापना की रूपरेखा बनी स्वामी के सान्निध्य में

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज द्वारा प्रतिष्ठापित विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिष्ठापना की रूपरेखा भी स्वामी केशव स्वरूपजी महाराज के सान्निध्य में बनाई गई थी।

यह थे मौजूद

इस दौरान आयोजन में केशव सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, विनोद गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, प्रवीण देवड़ा, जयप्रकाश गर्ग, जगदीश भावसार, राधेश्याम गर्ग, जगदीश गर्ग, बंशीलाल टांक, अजय मित्तल, हेमन्त भावसार, भेरूलाल भावसार, रामेश्वर नागदा, प्रेम परमार, सुरेश नामदेव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *