शक्ति नगर को बनाया कंटेनमेंट एरिया
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मई। रतलाम शहर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निवास क्षेत्र शक्ति नगर में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में व्यवस्थाओं के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है ताकि रहवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार एपी सेंटर को ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उसकी सीमा निर्धारित की गई है।
🔲 उत्तरी सीमा जेम्स वाल्टर मसीह के मकान से पश्चिम ओर चलते हुए अरविन्द पंडया के मकान तक।
🔲पश्चिमी सीमा अरविन्द पंडया के मकान से रोड पार करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए दक्षिणी पश्चिमी नाले के कोने तक रहेगी।
🔲 दक्षिणी सीमा नाले के दक्षिणी पश्चिमी कोने से नाले के सहारे-सहारे चलते हुए नाले के दक्षिणी पूर्वी कोने तक।
🔲 पूर्व सीमा दक्षिणी पश्चिमी कोने से उत्तर की ओर चलते हुए जेम्स वाल्टर मसीह के मकान रहेगी।
कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए आठ दलों का गठन
कंटेनमेंट क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए आठ दलों का गठन भी किया गया है। इनमें जिला सर्विलेंस टीम, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, कंटेनमेंट एनफोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाइजरी मेडिकल टीम, अतिआवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम तथा आईईसी टीम शामिल है।