थैलेसीमिया के पीड़ित बच्चों की समस्या को हल किया विधायक ने
🔲 सिविल सर्जन को दिए निर्देश
🔲 1 सप्ताह में मिलने लगी दवाइयां
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जून। कोरोनावायरस के कारण महामारी के इस दौर में अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को अनेक समस्याएं आई। उसमें से एक समस्या थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को दवाई की आ रही थी। समाजसेवी को जानकारी मिली और तत्काल विधायक के पास पहुंचे। विधायक के निर्देश पर सिविल सर्जन नेे दवाई उपलब्ध करवाई। अब बच्चों को राहत है।
समस्या को बच्चों ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी को अवगत कराया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में जानकारी प्राप्त की तो मालूम हुआ कि बजट न होने के कारण समस्या आ रही है। समाजसेवी श्री काकानी ने इस समस्या को दूर करने के लिए नगर विधायक चैतन्य काश्यप से संपर्क कर उन्हें पूरी समस्या से अवगत कराते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर हो रहे दुष्प्रभाव को बताया। विधायक काश्यप ने तत्काल सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर को दवाइयां बुलवाने के लिए निर्देशित किया। उसी के परिणाम स्वरूप 5 से 7 दिन के अंदर ही भरपूर डेसीरॉक्स एवं केल्फर दवाई आ गई और बच्चों को मिलना शुरू हो गई। रतलाम थैलेसीमिया परिवार की ओर से नगर विधायक काश्यप, अस्पताल प्रशासन एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।