अब गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित, प्रोटोकॉल के तहत होगी डिलीवरी

🔲 संक्रमित की संख्या हुई 43

🔲 परिजनों को किया आइसोलेट

🔲 कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 3 जून। बुधवार रात को नयापुरा निवासी गर्भवती महिला संक्रमित पाई गई है। संक्रमित की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। महिला को उपचार के लिए महिला एवं बाल चिकित्सालय के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। महिला की डिलीवरी प्रोटोकाल के तहत करवाई जाएगी। नयापुरा कंटेनमेंट क्षेत्र का कलेक्टर ने निरीक्षण किया।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम के हाट रोड नयापुरा निवासी 23 वर्षीय गर्भवती महिला कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। महिला रोगी एमसीएच के अलग लेबर वार्ड में आइसोलेट की गई है, जिसकी ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की जानी है।

निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

IMG_20200603_222710

कलेक्टर रुचिका चौहान ने नयापुरा में कंटेनमेंट निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गाइडलाइन के अनुसार होगी डिलीवरी

IMG_20200603_221432

कोविड-19 गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के तहत महिला की डिलीवरी की जाएगी। गर्भवती महिला का स्वास्थ्य स्थिर है। परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया गया है कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में 9 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। वहीं गर्भवती महिला का उपचार महिला एवं बाल चिकित्सालय में के विशेष आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। नयापुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दलों द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया है। पुलिस एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी नयापुरा पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *