टाटानगर की संक्रमित मृतक महिला की निकटतम बालिका हुई पॉजीटिव
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 45
🔲 मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 11 मरीजों का उपचार
🔲 28 सैंपल की रिपोर्ट, 27 नेगेटिव
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जून। मेडिकल कॉलेज से गुरुवार दोपहर में 28 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें से 27 नेगेटिव है और एक रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। टाटानगर में गत दिनों संक्रमण से मृत हुई महिला की निकटतम बालिका की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। 11 संक्रमितों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से और 28 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 27 सैंपल नेगेटिव व एक 16 वर्षीय बालिका जो टाटानगर कंटेनमेंट क्षेत्र की निवासी है। उसकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
कफ कोल्ड फीवर की थी शिकायत
रोगी को कफ, कोल्ड व फीवर की शिकायत थी। रोगी कंटेनमेंट जोन टाटानगर की मृतक पॉजीटिव महिला की निकट कांटेक्ट की है, जिसे पूर्व से ही रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट दोपहर में प्राप्त हुई है।
अब तक स्वस्थ होकर 31 मरीज गए घर
उल्लेखनीय है कि अब तक 45 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 31 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। तीन की मृत्यु हुई है वहीं 11 का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।