सुवासरा उपचुनाव में सर्वे के आधार पर तय होगा उम्मीदवार : कमलनाथ
🔲 राजनीति : भोपाल में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
🔲 महेंद्र जैन
मंदसौर, 5 जून। कोरोना के कहर के बीच राजनीति भी करवट बदल रही है। सुवासरा विधानसभा सीट पर उप चुनाव लंबित है, ऐसी स्थिति में उम्मीदवारी को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। भाजपा में तो प्रत्याशी का नाम लगभग तय है, लेकिन कांग्रेस अपने ही बागी के सामने किसे मैदान में उतारे, इसे लेकर मंथन कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पिछले दिनों भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र के करीब 18 नेताओं ने सहभागिता की।
लॉक डाउन के दौरान राजनीति का अनलॉक हो गया है। 2019 के विस चुनाव में सुवासरा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हरदीप सिंह डंग इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है।
चरणों में होगी सर्वे की प्रक्रिया
इसी की तैयारी के मद्देनजर पिछले दिनों भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नेताओं की एक बैठक बुलाई। इसमें पूर्व सांसद, सभी पूर्व विधायक, संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और उपचुनाव में उम्मीवारी के दावेदार पहुंचे। चर्चा के दौरान कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि टिकट सर्वे के आधार पर ही दिया जाएगा। संभावित दावेदारों के लिए सर्वे की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। एक पूर्व विधायक ने सवाल उठाया कि सर्वे के आधार पर टिकट तो मुख्य चुनाव में भी नहीं दिए गए। इस पर कमलनाथ में बताया कि सुवासरा के लिए हुए सर्वे में हरदीप सिंह डंग का नाम ही पहले नंबर पर था। पूर्व विधायक ने मंदसौर का भी जिक्र किया, जिस पर कमलनाथ ने कहा कि इसका जवाब मीनाक्षी जी देंगी।
कांग्रेस की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष की उम्र का जिक्र
बैठक के दौरान मंदसौर में पार्टी जिलाध्यक्ष को बदलने का मसला भी उठा। हाईकमान को बताया गया कि भाजपा ने 38 वर्षीय युवा चेहरे को जिलाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। इस पर कमलनाथ ने थोड़ा आश्चर्य भी जताया और इस बात की तस्दीक भी अपने स्तर पर करवाई। कमलनाथ ने हालांकि जिलाध्यक्ष बदलने पर कोई ठोस आश्वासन तो नहीं दिया, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा है कि उपचुनाव के पहले यह बदलाव हो जाएगा