शाजापुर जिले में मिले 18 नए कोरोना पॉजीटिव

🔲 11 कन्टेनमेंट एरिया घोषित

🔲 नवागत कलेक्टर ने किया निरीक्षण

हरमुद्दा
शाजापुर, 06 जून। शाजापुर जिले के 18 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के निवासों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इनके घरों से 200 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।IMG_20200529_155618

जिले में नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं जिनमें शाजापुर नगर में तेलीवाड़ा, नवीन नगर, नीमवाड़ी, एलआईसी ऑफिस के पीछे सिविल लाईन, भुतेश्वर के पास नीमवाड़ी, बैंक ऑफ इंडिया के पास नई सड़क, सिद्धार्थ नगर, गायत्री नगर, आदित्य नगर एवं शुजालपुर के गांधी कॉलोनी तथा ग्राम गुलाना के म.नं. 773 को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। पॉजीटिव व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।

कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर नगर के 9 कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण कर कन्टेनमेंट एरिया में निवासरत प्रत्येक परिवारों के सभी सदस्यों का दल बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में दवाइयाँ, फल-सब्जी, दूध आदि आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्पलाईन नम्बर प्रसारित करने तथा कन्टेनमेंट एरिया के चिह्नांकन के लिए पोस्टर बैनर लगाने के निर्देश दिए।

अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें : एसपी

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने उपस्थित पुलिस बल को कन्टेनमेंट क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *