कोरोना वायरस : एक पुरुष और एक बालक हुए संक्रमित, कंटेनमेंट क्षेत्र नयापुरा के हैं दोनों
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 53
🔲 18 संक्रमित का उपचार जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जून। शनिवार रात को एक पुरुष एवं एक बालक संक्रमित हुए हैं। संक्रमित की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। दोनों संक्रमित नयापुरा कंटेंटमेंट क्षेत्र के हैं। मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में 18 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिवआई है, जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजीटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैं।
संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
उल्लेखनीय है कि संक्रमित हुई महिला महिला ने 4 जून को बच्चे को जन्म दिया है। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी करवाई।
दोनों पॉजीटिव पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन में
दोनों पॉजीटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।।रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है। इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। 4 जून को पॉजीटिव आए नयापुरा निवासी बुजुर्ग की मृत्यु हुई है।